कलियर में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूटकर गिरा, बड़ा हादसा टला
सड़क के दोनों ओर तार टूटने से मार्ग बाधित, पुलिस ने वैकल्पिक रोड से यातायात किया सुचारू.....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर के वार्ड 03 में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घरों के ऊपर से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नगरवासियों की छत पर गिर गिरा।
हालांकि इस घटना के बाद बड़ा हादसा होते होते बच गया। वही हाईटेंशन लाइन का एक हिस्सा टूटकर कलियर-रुड़की और कावंड़ पटरी मार्ग पर गिर गया। जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वैकल्पिक रोड से यातायात सुचारू कराया। साथ ही विद्युत विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के लाइनमैन ने जर्जर लाइन को रास्ते हटा दिया हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कलियर नगर पंचायत के वार्ड 03 में हाईटेंशन विद्युत लाइन का 1 लाख 32 हजार का तार टूटकर नगरवासियों की छतों पर गिर गया। जिसके कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि कुछ समय के बाद हाईटेंशन लाइन का एक हिस्सा कलियर-रुड़की और कावंड़ पटरी मार्ग पर गिर गया। जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। और मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना मिलते ही कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जमशेद अली अन्य पूलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। और सूचना स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर लाइनमैंन मौके पर पहुंचे और जर्जर लाइन को रास्ते से हटाया। पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। एसडीओ अनीता सैनी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर हाइटेंशन लाइन को रास्ते से हटाया जा रहा हैं। जल्द ही टूटी लाइन को रास्ते से हटा दिया जाएगा।