क्राइम

फिल्मी स्टाइल में रची गई थी घटना की स्क्रिप्ट, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर घटना से उठा पर्दा

दोनों बच्चियां बार-बार बदली रही कहानी, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उगल दिया राज....(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी धनौरी के शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला गांव में 9 साल की बच्ची पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गांव में फैली अफवाह पर ब्रेक लगा दिया हैं।

(फाइल फोटो)

फिल्मी स्टाइल में रची गई घटना की स्क्रिप्ट को कलियर पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर उससे पर्दा उठा दिया हैं। किशोरियों ने बदमाशों की झूठी कहानी बनाकर आपसी विवाद को छुपाने का प्रयास किया था। वही पुलिस ने दोनों किशोरियों की काउंसलिंग कराकर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया हैं।

क्या था घटनाक्रम?…..

बीते बुधवार को तजमीन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला के बंद पड़े घर में चोरी की घटना सामने आई थी। जिसमें बताया गया था कि तजमीन अपनी पत्नी को लेकर रिश्तेदारी में गया हुआ था और इसी दौरान बदमाशों ने बुधवार की सुबह उसके घर में चोरी करते हुए उसकी एक बच्ची के सिर पर भी चोटे पहुंचाई हैं।

एसएसपी ने दिए थे कड़े निर्देश, घटना से उठा पर्दा…..

Ssp हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जल्द खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए थे।

कलियर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार

जिसके बाद कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने मामले की गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास पूछताछ की।

फाइल फोटो

और साथ ही तजमीन की दोनों बेटियों से भी पूछताछ की गई। लेकिन दोनों किशोरियों के बयानों के विरोधाभास को देखते हुए पुलिस ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की। जिसके बाद दोनों किशोरियों का सब्र का बांध टूट गया। और उन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार राज उगल दिया।

किशोरी ने बताया कि छोटी बहन रोटी बनाने के लिए परेशान कर रही थी। जिसके चलते दोनों बहनों में झगड़ा हो गया। तभी बड़ी वाली बहन ने छोटी के सिर पर लोहे की कील उखाड़ने वाली हथौड़ी से वार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गई। और चोरी की झूठी कहानी बनाकर उसको चोरी घटना का रूप देना का प्रयास किया गया। जिसमें दोनों सफल नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!