निर्माणधीन तालाब के पानी में डूबने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने उठाए सवाल?
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से खोज निकाला गया किशोर शव.......(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के सलेमपुर गांव में निर्माणधीन तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत से हड़कंप मच गया। जिसके बाद तालाब के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तालाब से किशोर के शव को खोज निकाला। और शव को पानी से बाहर निकाल लिया। वही किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने कई सवाल उठाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव निवासी शाहनवाज का 16 वर्षीय पुत्र शोबान निर्माणधीन तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। आनन-फानन गांव जाकर साथियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने तालाब में उसकी खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे बाद शव तालाब से बाहर निकाला गया।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। वही इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ठेकदार और जिम्मेदारों पर सवाल उठाए हैं।