सिडकुल में रौंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसा: खनन से लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल…(देखिए वीडियो)
पुलिस मौके पर पहुंची

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत में देर शाम खनन से लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला खुर्द के समीप एक खनन से लदे तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि शहवाज पुत्र कलीम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार की मौके मौत हुई है।
और साथ ही अमन पुत्र नाथीराम उम्र 23 वर्ष और मुर्तजा पुत्र फुरकान उम्र 22 वर्ष निवासी गण ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और घायलों को इलाज के अस्पताल भिजवाया।

सिडकुल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लिया गया हैं। और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। और साथ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।