ब्रेकिंग न्यूज: एक ही अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों का हंगामा
अस्पताल के बाहर मौके पर कई थानों की पुलिस बल तैनात......(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार जिले के बहादराबाद में दो महिलाओं की डिलीवरी के बाद मौत से हड़कंप मच गया। डिलिवरी के दौरान महिलाओ की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने के प्रयास में जुटी हुई हैं। और आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र बौगला में मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को मीनाक्षी निवासी हाल शिवम् विहार सिडकुल व खुशबू निवासी नारसन को प्रसव पीड़ा पर डिलीवरी के लिए बौगला स्थिति मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरोप है कि यहां डिलीवरी के दौरान दोनों महिलाओं ने नवजात को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद मीनाक्षी और खुशबू की हालत बिगड़ने लगी और रक्तरसाव होने लगा।
आरोप है कि जब परिवारीजनों ने चिकित्सकों से उपचार करने की बात कही, तो महिलाओं का समय पर उपचार नहीं किया गया। जिसके चलते मीनाक्षी और खुशबू की अस्पताल में ही मौत हो गई। महिलाओं की मौत से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं हंगामा ओर बढ़ गया।
जिसके चलते बहादराबाद, सिडकुल थाना समेत अन्य थाने और चौकी की पुलिस को मौके पर बुलाया गया हैं। वही पुलिस परिजनों को शांत करने में जुटी हुई हैं। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी है।