गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छिड़े विवाद के चलते करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग
गोली लगने से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल, दोनों हायर सेंटर रेफर

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग हुई।

इस फायरिंग में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है गोली लगने से घायल हुए दोनों लोग रिश्ते में पिता और पुत्र हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह झबरेडा थाना क्षेत्र में उस वक्त कोटवाल आलमपुर गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पक्ष की ओर अंधाधुन फायरिंग हो गई। जिसमें दोनों पक्षों की से करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना में सुशील उम्र 70 वर्ष और वंश उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही तनातनी पिछले एक महीने से बढ़ती जा रही थी। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था, जो अब हिंसक रूप में सामने आ गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि माहौल में और तनाव न फैले। पुलिस फिलहाल गांव में मुस्तैद है और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर देने की तैयारी चल रही हैं और साथ ही इस घटना में एक घायल की हालात नाजुक देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।