मासूम बच्चे के लिए फरिश्ता बनी धनौरी पुलिस: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मासूम बच्चे को 8 दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला
बिना बताए घर से लापता हो गया था मासूम....

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) धनौरी चौकी पुलिस मासूम बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर आई। पुलिस ने कांवड़ यात्रा के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मासूम बच्चे को 8 दिन बाद खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के सकुशल मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी विकास कुमार का 11 वर्षीय मासूम बेटा 16 जुलाई को बिना बताए घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को आसपास काफी खोजबीन की। लेकिन मासूम बच्चे का कुछ पता नहीं लग पाया।
और सोशल मीडिया पर भी बच्चे को खोजने के लिए कैंपेन चलाया गया गया। लेकिन मासूम बच्चे का कुछ पता नहीं लग पाया था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस का सहारा लेते हुए सूचना दी।
सूचना के बाद धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान और तेज तर्रार कांस्टेबल विक्रम चौहान ने 8 दिन बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के सकुशल मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।