कांवड़ यात्रियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप: श्यामपुर फाटक पर धन्वंतरी हैल्थ केयर एवं पाइल्स सेंटर ने कावंड़ यात्रियों के लिए लगाया चिकित्सा राहत शिविर, भोलेनाथ के भक्तों ने उठाया लाभ
सैकड़ों कावंड़ियों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गई

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कवांड यात्रा 2025 अपने अंतिम चरण में हैं। लेकिन कावंड़ यात्रियों की सेवा करने का सिलसिला लगातार जारी हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान श्यामपुर फाटक पर धन्वंतरी हैल्थ केयर एवं पाइल्स सेंटर की ओर से कावंड़ यात्रियों के लिए चिकित्सा राहत शिविर लगाया गया। जिसमें चोटिल हुए कांवड़ियों का मुफ्त इलाज किया गया हैं। और साथ ही सैकड़ों कावंड़ियों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। और मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
धन्वंतरी हैल्थ केयर एवं पाइल्स सेंटर की ओर से श्यामपुर फाटक के समीप फ्री मेडिकल राहत शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने लाभ उठाया।
मेडिकल शिविर संचालक विजिन्स कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान फ्री मेडिकल कैप लगाया गया है। जिसमें सैकड़ों कावड़ियों का मुफ्त इलाज किया गया हैं। इसके साथ ही कांवड़ियों को फ्री चिकित्सा परामर्श दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि सावन मास में शिवभक्तों के लिए श्रद्धापूर्वक अस्पताल की ओर निःशुल्क मेडिकल कैप का आयोजन किया गया हैं।
जिसमे डॉक्टरों और स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं। और दिन रात कावंड़ियों की सेवा की हैं। इस दौरान शिविर में मेडिकल शिविर संचालक विजिन्स कुमार, डॉ० निधि सागर, डॉ० अजय कुमार गौतम व स्टाफ अनीस, नेहा, सागर, आंचल समेत अन्य मौजूद रहे।