हैदराबाद में बैठकर रची गई थी देवर की हत्या की साजिश, 5 लाख रुपए में हुआ था मौत का सौदा
महिला प्रेमिका ने हुस्न का जाल फेंककर कॉस्मेटिक वाले प्रेमी को फंसाया, प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर किया कत्ल, महिला समेत तीन गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बड़ी भाभी को मां का दर्जा दिया जाता हैं लेकिन हरिद्वार जिले में एक महिला भाभी ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया हैं।
प्रेमिका महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर 5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने ही देवर की हत्या करा दी। पुलिस ने हत्या में शामिल महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल मोटर साइकिल, विक्की, गंडासा, मृतक का मोबाइल फोन और सिम बरामद किया हैं। इसके साथ पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
क्या था मामला?….. 
18 जुलाई को सिडकुल थाना क्षेत्र के डालू वाला मजबता में खून से लथपथ एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए।

जिसमें मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल के रूप में हुई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि नीटू की हत्या की गई हैं। जिसके बाद नीटू के बड़े भाई राकेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस के शक को ओर गहरा कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन करते हुए मामले का जल्द खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और सर्विसलेंस की मदद ली गई।
4 दिन बाद पुलिस को मिली कामयाबी….

तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली हत्या में शामिल मुख्य आरोपी और साथी जंगल में छिपे हैं। जैसे ही पुलिस टीम धनौरी से हजारा ग्रांट की ओर गांव की तरफ आ रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार दो संदिग्ध को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम छोटा पुत्र शाहिद और अकबर पुत्र निना निवासी हजारा ग्रांट बताया।
हत्यारोपियों ने तोते की तरफ खोली हत्या की गुत्थी… 
छोटा से पूछताछ की गई तो बताया कि मैं मूल रूप से हजारा ग्रंट गांव का रहने वाला हूं तथा मैं गांव में ही फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान कर रखी है तथा मैं अपनी विकी मोपेड से गांव- गांव जाकर फेरी करता हूं। उसने बताया कि करीब दो साल पहले खाला तिरा गांव की सोनिया नाम की महिला से जान पहचान हो गई और धीरे-धीरे हम दोनों के बीच में बातचीत होने लगी महिला के पति ने अपने घर और जमीन का हिस्सा बेचकर अपनी पत्नी को लेकर हैदराबाद रहने लगा था।

महिला की नजर अपने देवर के घर गांव की जमीन में हिस्से पर थी तभी उसने अपने दिमाग में एक प्लान तैयार करते हुए छोटे को बताया कि तू मेरे देवर की हत्या कर दे तब हम गांव में आकर रहने लगेंगे जिससे मेरी और तुम्हारी मुलाकात भी होती रहेगी छोटे के दिमाग में यह बात आ गई और उसने अपने गांव के ही साथी अकबर को बताया कि हमें नीटू की हत्या करनी है तथा हमें पांच लाख मिलेंगे जो हम आधा-आधा कर लेंगे।
धोखे से बुलाकर किया कत्ल…..
17 जुलाई को हत्यारोपियों ने झूठी बातों में फंसकर नीटू को अपनी दुकान पर बुलाया और नीटू के नशे की हालत का फायदा उठाकर ठेकेदार से पैसे दिलाने बहाना बनाकर उसको जंगल में ले गए। जहां पर प्लानिंग के अनुसार उन्होंने नीटू की गंडासे से काटकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतक नीटू की भाभी(महिला) समेत छोटा पुत्र शाहिद और अकबर पुत्र निना निवासी हजारा ग्रांट को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां पर कोर्ट ने तीन को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में सिडकुल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर कुमार भंडारी, उप निरीक्षक महिपाल सैनी, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग, कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।