आम के बाग में फंदे से लटका हुआ मिला कांवड़िए का शव
पंजाब से हरिद्वार गंगाजल लेने आया था कांवड़िया.....

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा में एक आम के बाग में रविवार की देर रात एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।
शव मिलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए आया हुआ था। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात कुछ स्थानीय निवासियों ने इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित आम के बाग में एक पेड़ से लटका हुआ शव देखा। शव को फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

सूचना मिलते ही आसपास काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और शव को फंदे से नीचे उतरवाया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। जिसके बाद मृतक की पहचान रवि निवासी पंजाब के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि मृतक रवि पंजाब से हरिद्वार गंगाजल लेने आया हुआ था। लेकिन उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला।

इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा हैं। लेकिन पुलिस की ओर से मामले की जांच विभिन्न बिंदुओं पर की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। वहीं मृतक के परिजनों के सूचना दे दी गई हैं।