बीच रास्ते में गुम हुआ कांवड़िए का गंगाजल
धनौरी चेतक पर तैनात विक्रम चौहान ने सक्रियता दिखाते हुए हरिद्वार से कांवडिए को लाकर दिया गंगाजल, जताया आभार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रहे एक कांवड़िए का गंगाजल गुम हो गया। घटना उस समय हुई जब कांवड़िया बीच रास्ते में रुककर आराम कर रहा था। तभी अचानक से उसका गंगाजल गुम हो गया।
धनौरी चेतक पर तैनात विक्रम चौहान ने सक्रियता दिखाते हुए कांवड़िए के गुम हुए गंगाजल को हरिद्वार से भरकर वापस लौटाया। जिसके बाद कांवडिए ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त कर अपने गंतव्य को वापस लौट गया।
जानकारी के मुताबिक शुभम धीमन निवासी हरियाणा पैदल गंगाजल लेने हरिद्वार आया था इसी दौरान जैसे ही वह धनौरी कावंड़ मार्ग पर आराम के लिए रुका। तो तभी उसका गंगाजल गुम हो गया। परेशान कांवड़िए को देखकर जब पुलिसकर्मी विक्रम चौहान ने कांवड़िए से परेशानी का कारण पहुंचा। तो उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए हरिद्वार की हर की पौड़ी से दोबारा गंगाजल भरकर कांवड़िए को सौंप दिया। जिसके बाद कांवडिए ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और अपने गंतव्य को वापस लौट गया।