“ऑपरेशन सिंदूर” और “पहलगाम में शहीदों की याद” में कावंड़ियों ने निकाली भव्य कांवड़
भव्य कावंड़ देख लोगो की आंखें हुई नम, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में होगा जलाभिषेक......(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा घाट ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठे। रंग-बिरंगी सजावटों में सजी कावंड, भक्ति गीतों पर थिरकते शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
कांवड़ यात्रा के दौरान “ऑपरेशन सिंदूर” और “पहलगाम में शहीदों की याद” में बाहरी राज्य से आए शिवभक्तों ने भव्य और अनोखी कावंड़ निकाली। जिसको देखते ही लोगों की आंखें नम हो गई।
कांवड़ियों ने भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में शहीद हुए शहीदों की याद में हरिद्वार से हर की पैड़ी से गंगाजल भरा हैं। इस अनोखी कावंड़ की सबसे खास बात यह है कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी।
हरिद्वार में धीरे-धीरे शिवभक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया हैं। कांवडिए पैर में घुंघरू, जुबां पर हर-हर महादेव और रंग-बिरंगी सजावटों में सजी कावंड लेकर अपने गंतव्य को वापस लौट रहे हैं। वहीं इस बार कावंड़ियों में देशभक्ति का करेज भी देखने को मिल रहा हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान “ऑपरेशन सिंदूर” और “पहलगाम में शहीदों की याद” में बाहरी राज्य से आए शिवभक्तों ने भव्य और अनोखी कावंड़ निकाली। जिसको देखते ही लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं लोगों ने इस भव्य कावंड़ की सेल्फी भी की।
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर कावंड़ियों की सेवा की। इस दौरान कावंड़ियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले में शहीद हुए शहीदों की याद में सबसे खास और अनोखी कावंड़ यात्रा निकाली गई है। इस कावंड़ का मकसद देशप्रेम और शहीदों को हृदय से श्रद्धांजलि देना है। वहीं कावंड़ियों ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महाशिवरात्रि के दिन मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा।