कांवड़ यात्रा में DJ पर पुलिस प्रशासन सख्त: मानकों के विपरीत 3 दर्जन डीजे उतरवाकर वापस भेजे
कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की जद्दोजहद में जुटा पुलिस प्रशासन....

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
कांवड़ यात्रा 2025 पर धूम मचाने हरिद्वार आ रहे 3 दर्जन से अधिक वाहन DJ वाले कावड़ियों को मंगलौर पुलिस ने बीच में रोककर उनके उपकरण नीचे उतरवाकर वापस राज्य के लिए रवाना कर दिया हैं।
क्योंकि ये सभी DJ तय ध्वनि सीमा, साइज व नियमों के विरुद्ध पाए गए हैं। पुलिस ने मानकों के विपरीत डीजे सिस्टम वाले कावड़ियों पर सख्त कार्रवाई की हैं। 
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक और मर्यादित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली हैं। इसी क्रम में मंगलौर सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तय मानकों के विपरीत सीमा में आए 3 दर्जन से अधिक वाहन कावंड़ियों को उनके वाहन के साथ वापस रवाना कर दिया।
क्योंकि ये सभी DJ तय ध्वनि सीमा, साइज व नियमों के विरुद्ध पाए गए हैं। पुलिस ने दो टूक कहा कि कोई भी DJ तय मानकों के विपरीत पाया गया तो उसे खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



