बहादराबाद पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर निकाला फ्लैग मार्च
धार्मिक यात्रा में हुड़दंग कतई नहीं होगा बर्दाश्त, सोशल मीडिया पर रखी जा रही पैनी नजर...चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
बहादराबाद पुलिस ने सावन मास शुरू होते ही शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च कावंड़ यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अहम माना जा रहा हैं।
वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखनी भी शुरु कर दी हैं। और साथ ही पुलिस ने बेवजह कमेंट बाजी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म किसी तरह की विवादित वीडियो साझा ना करने की नसीहत दी हैं।
शुक्रवार को मेला सुपर जोनल ऑफिसर अपर पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर के नेतृत्व में AZO कमांडर महिपाल सिंह, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने पुलिस दल के साथ शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान पुलिस ने पतंजलि योगपीठ से कोर कॉलेज तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से कावंड़ यात्रा सकुशल कराने की अपील की।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखनी भी शुरु कर दी हैं।

और साथ ही पुलिस ने बेवजह कमेंट बाजी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी तरह की विवादित वीडियो साझा ना करने की नसीहत दी हैं। वहीं चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने दो टूक कहा कि धार्मिक यात्रा में हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान फ्लैग मार्च में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।