सैनी आश्रम को लेकर जिले में सुलग रही चिंगारी: पहले सैनी आश्रम में घुसकर पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट और आश्रम में तोड़फोड़ का प्रयास
चंद घंटों बाद नई समिति का विरोध करने वाले तेजप्रताप सैनी पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, हमलावरों ने कार के शीशे भी तोड़े....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार जिले की उपनगरी ज्वालापुर में सैनी आश्रम को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सैनी आश्रम को लेकर जिलेभर में धीरे-धीरे अंदरूनी तौर पर चिंगारी सुलगती नजर आ रही हैं।

जिसके चलते आज सबसे व्यस्त इलाकों में दो घटनाएं सामने आई हैं। मंगलवार की दोपहर ज्वालापुर में सैनी आश्रम में 4-5 युवकों ने घुसकर पूर्व अध्यक्ष से मारपीट कर डाली।
जब आश्रम के पूर्व अध्यक्ष ने विरोध किया तो दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए गेट के बाहर पथराव शुरू कर दिया।और तोड़फोड़ का प्रयास किया गया।

वहीं पूरा घटनाक्रम आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष की ओर से नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी के महासचिव शांतरशाह निवासी तेज प्रताप सैनी अपनी कार से रुड़की की ओर से आ रहे थे जैसे ही वह रुड़की के शेरपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार में सवार हमलावरों ने उनका रास्ता रोक दिया।

और जान से मारने की नियत से हमलावरों ने हमला करते हुए कार के शीशे तोड़ दिए। वहीं प्रदेश महासचिव के चालक ने कार को दौड़ा कर हमलावरों से जान बचाई, लेकिन गाड़ी के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रदेश महासचिव तेज प्रताप सैनी ने अपने समर्थकों के साथ कोतवाली सिविल लाइन पहुंचकर कार में लगे सीसीटीवी फूटेज के साथ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

आरोप हैं कि सैनी आश्रम, ज्वालापुर में समाज की बैठक में भी तेज प्रताप सैनी पर हमले का प्रयास किया जा चुका है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप…..

बैठक के दौरान हुए हंगामे के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं। वहीं दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सैनी आश्रम को लेकर जिलेभर में धीरे-धीरे चिंगारी सुलग रही हैं। वहीं पुलिस भी कावंड़ यात्रा के मद्देनजर सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।