ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल
कलियर से बहादराबाद की ओर जा रहा था बाइक सवार, पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर ड्राइवर की तलाश में जुटी.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र के बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 46 वर्षीय एक व्यक्ति की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला आपस में रिश्तेदार हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार की सुबह बहादराबाद- धनौरी मार्ग पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पल भर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिसमे बाइक सवार बाल सिंह और बुजुर्ग महिला निशा गम्भीर रूप घायल हो गई।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने ट्रक को हिरासत में ले लिया।

लेकिन इस हादसे में बाल सिंह पुत्र जगदीश निवसी चिलकाना रोड चिलकाना सहारनपुर 46 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
जबकि बुजुर्ग महिला निशा पत्नी गोपाल निवासी बेलड़ा बुजुर्ग देहात देवबंद सहारनपुर गंभीर रूप से घायल गई। बताया जा रहा है कि मृतक और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला आपस में रिश्तेदार हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।