क्राइम
सिकरोडा में वक्फ बोर्ड की भूमि से फसल काटने पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज: वक्फ बोर्ड दरगाह रुकनुद्दीन शाह और जामा मस्जिद की कृषि भूमि पर अवैध तरीके से उगाई गई थी फसल….
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के कनिष्ठ लिपिक की शिकायत पर हुआ केस दर्ज

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) भगवानपुर क्षेत्र के सिकरौड़ा में वक्फ बोर्ड की भूमि पर खड़ी फसल को काटने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू कर दी हैं।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के कनिष्ठ लिपिक अलीम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सिकरोड़ा गांव में वक्फ बोर्ड की कुछ भूमि कृषि योग्य है।
आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने वक्फ बोर्ड की भूमि पर खड़ी फसल को काट लिया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाम आमिल, गुड्डू , गन्नी, शकील और शहीद निवासीगण सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।