राजनीति
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर पार्टी की गिरी गाज, सुरेश राठौर को 6 साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता
दूसरी पत्नी को लेकर चर्चाओं में थे पूर्व विधायक सुरेश राठौर...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी के ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर पार्टी ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा ने सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए निष्कासित किया है। जिसके चलते हुए हरिद्वार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। कुछ दिन पहले भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को नोटिस जारी किया था।

जिसमें उनके आचरण और पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोपों पर उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद आज बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। राजनीति जानकारो की माने तो दूसरी शादी उनके राजनीति की आफत बनी हैं। फिलहाल पार्टी ने एक्शन लेते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं।