त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी अधिसूचना हुई वायरल: राज्य निर्वाचन आयोग ने किया खंडन, कहा जारी कार्यक्रम पूरी तरह भ्रामक
चंद घंटों के भीतर उम्मीदवारों के हाथ लगी निराशा......

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 कराए जाने को लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया पर कई खबरें प्रकाशित की जा रही हैं।
सोशल मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने खंडन किया है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी करते हुए कार्यक्रम पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया हैं।
गुरुवार को सोशल मीडिया में तेजी से एक पत्र वायरल हुआ। इस पत्र में में बाकायदा पंचायत चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसको लेकर चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठे।

और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही चुनाव को लेकर दमखम दिखाना शुरू कर दिया। लेकिन पल भर में ही उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी। जैसे ही खबर राज्य निर्वाचन आयोग के पास पहुंची।
इसके तत्काल बाद राज्य निर्वाचन आयोग की प्रभारी संयुक्त सचिव कमलेश मेहता ने पत्र जारी कर वायरल पत्र को भ्रामक और तथ्यों से परे बताया।
वहीं उन्होंने फर्जी खबरों का खंडन करते स्पष्ट किया हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। न ही आयोग स्तर पर ऐसा कोई प्रस्ताव हैं।