
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स की छोटी रोशनी के मौके पर खानकाह ए फैजाने वाहिद में महफिले मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। इस दौरान गद्दीनशीन सैय्यद फरीद आलम साबरी ने देश की तरक्की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी।

खानकाह ए फैजाने वाहिद में हर वर्ष साबिर पाक के उर्स के दौरान छोटी रोशनी के मौके पर महफिल ए मिलाद शरीफ का आयोजन किया जाता हैं। उर्स के दौरान कलियर पहुंचे जायरीनों को लंगर वितरण किया जाता हैं।
इशा की नमाज के बाद कुरान ख्वानी और महफिल ए मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। इस दौरान खानकाह ए फैजने वाहिद के गद्दी नशीन सैयद फरीद आलम साबरी ने साबिर पाक के उर्स की मुबारकबाद देते हुए बताया कि साबिर पाक के उर्स में देश के कोने कोने से जायरीन कलियर पहुंचते हैं।
जायरिनों को दिक्कत या परेशानी ना हो उसके लिए खानकाह ए फैजने वाहिद में दोनो समय लंगर वितरण और ठहरने की व्यवस्था की जाती हैं। महफिल ए मिलाद शरीफ से पहले कुरान ख्वानी और उसके बाद देश की तरक्की खुशहाली की दुआए मांगी गई। इस दौरान सैय्यद वासिफ हुसैन, राव अबरार,जावेद खान, राव सैफ अली, राव फरमान,डॉक्टर तहसीम, राव परवेज, राव चाहत, राव आसिफ, साकिर साबरी, आवेश अंसारी समेत अन्य मुरीद और अकीदतमंद मौजूद रहे।