दर्दनाक हादसा: कलियर में बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, एक युवक की मौत, दो घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर थाने की इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। और साथ ही घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दरियापुर पेट्रोल पंप के समीप एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं। जहां पर बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया। हादसा इतना जोरदार था कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और दो घायलों को ट्रक के नीचे से बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं इस हादसे में फरमान निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया हैं।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में फरमान निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर की मौके पर मौत हो गई है। इसके साथ ही बाइक पर सवार कादिर और आयन गंभीर रूप घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वहीं पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया हैं। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।