खानपुर में दलित समाज के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: रात के समय सो रहा था मृतक, तभी अंधेरे में चली गोली
दलित समाज में आक्रोश, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमोली (बस्ती) में देर रात 45 वर्षीय दलित समाज के व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

घटनाक्रम के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र हस्तमोली (बस्ती) में 45 वर्षीय मलकान उर्फ मल्खराज पुत्र महेंद्र अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता था। शुक्रवार की देर रात व्यक्ति घर पर सोया हुआ था. देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से परिजन कांप उठे। और देखा कि मलकान खून से लथपथ पड़ा हुआ हैं।
जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। और साथ ही घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। वहीं पुलिस पूछताछ में जुटी हुई हैं। और मामले की बारीकी से जानकारी जुटा रही हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं। मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई हैं।