कलियर जियारत करने आया किशोर नहर में डूबा, मासूम बच्चे को बचाने के चक्कर में किशोर ने लगा दी जान की बाजी….(पढ़िए खबर)
दूसरे मासूम को जायरीनों ने बचाया

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर में मासूम जायरीनों का डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। एक बार फिर कलियर गंगनहर की लहरों की चपेट में आने से किशोर पानी में डूबकर लापता हो गया। जबकि दूसरे किशोर को मौके पर स्नान कर रहे जायरीनों ने कड़ी मशक्कत के सकुशल नहर से बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक खप्पारी जिला रामपुर निवासी शानिब उम्र महज करीब 16 साल अपने रिश्तेदारों के साथ कलियर जियारत करने के लिए आया हुआ था। इस दौरान वह साथ में आए अल कैफ के साथ नहर ने नहाने के लिए चला गया। इसी दौरान अल कैफ पानी की लहरों में डूबने लगा।

अल कैफ को बचाने के लिए शानिब ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए नहर में छलांग लगा दी। लेकिन इसी दौरान शानिब नहर की लहरों की चपेट में आ गए और डूबकर लापता हो गया। मौके पर मौजूद जायरीनों ने उसको बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। वहीं जायरीनों ने डूब रहे दूसरे किशोर अल कैफ को सकुशल नहर से बाहर निकाल दिया। डूबकर लापता हुए मासूम बच्चे के रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ हैं।