स्टंटबाज कार सवार की अब खैर नहीं: ARTO की टीम नोटिस लेकर कार मालिक के घर पहुंची
तीन दिन के भीतर देना होगा जवाब

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने वाले कई स्टंटबाज खतरनाक स्टंटबाजी कर अपने साथ साथ आमजन की जान को जोखिम में डाल रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइक और फॉलो पाने के लिए स्टंटबाज मौत की बाजी लगा रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस के साथ साथ अब ARTO रुड़की की टीम भी सख्त नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ARTO की टीम कार मालिक के नोटिस लेकर पहुंची। जिसमें उसे तीन दिन में नोटिस का जवाब देने का समय दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही थी। इसमें एक युवक कार में बैठकर स्टंट करता नजर आ रहा है। इस पर कुछ लोगों ने विभाग को लेकर कमेंट किए थे। जिसका एक वीडीओ का लिंक किसी ने एआरटीओ अधिकारियों को भेज दिया।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने कार का नंबर ट्रेस करवाया। पता चला कि कार पूर्वी दीनदयाल स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नाम है। पता मिलने पर एआरटीओ के अधिकारी नोटिस लेकर युवक के घर पहुंचे।
जहां उन्होंने कार मालिक से बात की। पता चला कि यह कार उनके जानकार किसी काम से बाहर लेकर गए हैं। अधिकारियों ने कार मालिक को नोटिस थमाते हुए तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा।