विजिलेंस की कार्यवाही से रुड़की में मचा हड़कंप: अपर तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने दबोचा…..
महिला अधिवक्ता से मांगी गई थी रिश्वत

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश की राजधानी देहरादून में विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही के बाद विजिलेंस की टीम ने रुड़की तहसील में छापेमारी की हैं।
इस दौरान टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर तैनात रोहित को हिरासत में लेकर कागजी कारवाई में जुटी हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर रोहित निवासी अम्बर तालाब रुड़की की तैनाती है। बताया गया है कि एक महिला की बहन का कृषि भूमि वाद चल रहा था रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई हेतु दिया गया था, उक्त पत्रावली पर कार्यवाही कराये जाने के एवज मे अपर तहसीलदार रुड़की के पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है एवं ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहता हैं।
जिसके बाद उक्त शिकायतकर्ता द्वारा सूचना विजिलेंस को दी गई। शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर पेशकर को मौके से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।बताया जा रहा है कि निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
जिसके कारण रुड़की तहसील में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक टीम अपनी अग्रिम कार्यवाही में जुटी हैं। और इस मामले में मीडिया को दूर रखा गया क्योंकि विजिलेंस के अधिकारियों द्वारा मीडिया को कोई सूचना नहीं दी गई हैं।