कैमरे में कैद हुआ मौत का लाइव मंजर: हादसे में फैक्ट्रीकर्मी की दर्दनाक मौत, परिजनों का हंगामा….(देखिए वीडियो)
रूह कपकपाने वाली घटना ने हर किसी को झिंझोर दिया
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक प्लाइवुड फैक्ट्री कर्मचारी की मौत का रूह कपकपाने वाला लाइव मंजर कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में फैक्ट्रीकर्मी को प्लाई ने तेज गति से अपने साथ दूर फेंक दिया।
इस हादसे में फैक्ट्रीकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर पहुंचे परिजनों ने कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर में प्रीमेट प्लावुड के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें चौंदाहेडी निवासी 45 वर्षीय जनक पुत्र धर्म सिंह कार्य कर रहा था। रविवार को फैक्ट्रीकर्मी मशीन पर काम कर रहा था इसी दौरान एक प्लाई का टुकड़ा फैक्ट्रीकर्मी तेजी से मशीन से बाहर निकला और फैक्ट्रीकर्मी को अपनी चपेट में लिया।
इस दौरान फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मशीन को बंद किया गया और मौके पर एकत्र हुए कर्मचारी घायल फैक्ट्रीकर्मी जनक को उपचार के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया।
वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर मंगलौर, रुड़की की पुलिस भी वहां पहुंची वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
कर्मचारियों का न हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य कोई सुरक्षा इंतजाम हैं। वहीं परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर कारवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति,भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।