हरिद्वार

“सफेदपोश नेता और ठेकेदारों” की भेट चढ़ गई अप्रोच: साल में दो बार बनी अप्रोच ने फिर तोड़ा “दम”

कब सुधरेगी कलियर की हालत? कलियर विधायक खामोश क्यों?

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में जायरीनों और स्थानीय लोगो को जाम से राहत देने के लिए कलियर नई गंगनहर पर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कराया गया था।

फाइल फोटो

और साथ ही पुल को रहमतपुर रोड से जोड़ते हुए विधायक निधि से लाखो रुपए खर्च कर इंटरलॉकिंग अप्रोच और सुरक्षा दीवार का भी निर्माण कराया गया था। नई गंगनहर के सामने बनाई गई अप्रोच के उद्घाटन के बाद ही चंद दिनों के भीतर अप्रोच में घटिया सामग्री और कमीशनखोरी की दिमाग लगने के कारण अप्रोच धस गई थी।

फाइल फोटो

और उसमे गहरे गड्ढे हो गए थे। इसके साथ ही सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी थी। अप्रोच को एक बार फिर अमलीजामा पहनाने की कोशिश की गई।

खस्ताहाल पड़ी अप्रोच

लेकिन आदत से मजबूर सफेदपोश नेता और ठेकेदारों की मिली भगत के चलते स्टील गार्डर पुल के सामने बनाई गई अप्रोच ने दोबारा से दम तोड़ दिया। साल में दो बार बनी अप्रोच एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण जायरीनों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खस्ताहाल पड़ी अप्रोच से बड़ी दुर्घटना होने का भी डर सता रहा है।

कब सुधरेगी कलियर की हालत? कलियर विधायक खामोश क्यों?

पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद:(फोटो)

कलियर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद 3 बार के विधायक हैं। कलियर विधानसभा मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र होने के साथ यहां के विधायक भी मुस्लिम हैं। लेकिन आज तक कलियर के आसपास क्षेत्रों की स्थिति नहीं बदली हैं।

फाइल फोटो

विधानसभा में सड़क और नालों से ही विकास की गंगा बहाई जा रही हैं। लेकिन जलभराव समेत अन्य समस्याओं से जनता आज तक जुझ रही हैं। जिसके कारण क्षेत्र की स्थिति बद से बदतर हो गई हैं।

टूटी सड़क दे रही दुहाई

जिसका प्रमाण कलियर में साल में दो बार बनी खस्ताहाल अप्रोच खुद दुहाई दे रही हैं। लेकिन इस मामले को लेकर कलियर विधायक फुरकान अहमद खामोश हैं।

(फाइल फोटो)

लेकिन सवाल यही हैं। कि आखिरकार प्रशासन और कलियर विधायक फुरकान अहमद की कब नींद टूटेगी? या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!