समान नागरिक संहिता (UCC) में रजिस्ट्रेशन और विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
स्थलीय निरीक्षण में गांव में किए गए विकास कार्यों की ग्रामीणों ने प्रशंसा....

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में समान नागरिकता संहिता (UCC) में रजिस्ट्रेशन और ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी के नेतृत्व में एक बैठक की गई।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनीत कुमार कुमार गौड़ द्वारा ग्रामीणों को समान नागरिक संहिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 26 मार्च 2010 के बाद होने वाले विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। UCC पोर्टल पर विवाह का रजिस्ट्रेशन, तलाक का रजिस्ट्रेशन एवं लीव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ग्रामीण आवेदन कर सकते हैं। जिसमें पंचायत घर पर सीएससी सेंटर के माध्यम से UCC पोर्टल पर ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनीत कुमार गौड़ और ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी ने पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत में हुए कार्यों से ग्रामीण गदगद नजर आए। इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत में किए कार्यों की प्रशंसा भी की। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनीत कुमार गौड़, ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी, काशीराम, सुरेश, बबलू, बाला, बृजेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।