मदरसे से गायब हुए 7 बच्चे कलियर दरगाह क्षेत्र से बरामद: संदिग्ध परिस्थितियों से हापुड़ जिले के मदरसे से गायब हुए थे बच्चे, बच्चों की बरामदगी के बाद मदरसे के मौलाना ने ली राहत की सांस….
बच्चों की बरामदगी के बाद मदरसे के मौलाना ने ली राहत की सांस

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस ने देर रात एक बड़ा ऑपरेशन अभियान चलाते हुए हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर मदरसे ताजीम उर्र रहमान से गायब 7 बच्चों को खोज निकाल कर मदरसे के मौलानाओं के सुपुर्द कर दिया हैं।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे मदरसे में पढ़ने वाले हैं। और मदरसे से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होकर कलियर पहुंचे थे।

पिरान कलियर पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर मदरसे ताजीम उर्र रहमान से 7 बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। जोकि सभी नाबालिग हैं। मदरसे से गायब बच्चों को लेकर मौलाना काफी परेशान थे।

इसी बीच लापता सभी बच्चे कलियर में दिखाई देने पर मदरसे के मौलानाओं ने कलियर पुलिस से संपर्क साधा। और उनकी तलाश की गुहार लगाई। मदरसे के मौलाना की सूचना पर पुलिस ने देर रात ऑपरेशन स्माइल के तहत 7 मदरसे में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों को दरगाह क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।
और पुलिस ने मौलाना फैसल और अन्य मौलानाओं से पूरे मामले की पड़ताल के बाद बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद मदरसे के मौलानाओं ने राहत की सांस ली और मौलानाओं ने तत्काल मदद पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।