Encounter: 17 साल बाद जेल से पैरोल पर बाहर आए बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़
नाम बदलकर दौलतपुर गांव में रह रहा था बदमाश, साथी बदमाश मौके से फरार...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले की बहादराबाद पुलिस और बदमाशो के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि बदमाश का साथी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से रफूचक्कर हो गया।
जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। बताया जा रहा है कि बदमाश हत्या के मामले में हरियाणा की जेल में उम्र कैद की सजा कटा रहा था और बदमाश करीब 2 साल पहले 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आया था लेकिन उसके बाद वह दोबारा जेल नहीं गया। और जेल जाने से बचने के लिए लंबे समय फरार चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा निर्देश का पालन करते हुए बहादराबाद थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान रानीपुर झाल से पहले लोहे के पुल के पास नहर पटरी पर पुलिस टीम ने 2 संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

मौके पर मौजूद बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बदमाशों को आत्मसमपर्ण करने के लिए बोला। लेकिन बदमाश फायरिंग करते रहे।
इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
बदमाश ने उगला राज?
पुलिस पूछताछ के दौरान घायल बदमाश में अपना नाम विनोद उर्फ विक्की राजपूत निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा बताया। उसने बताया कि गांव में ही 2007 में उसने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह रोहतक जेल में बंद था। और सितम्बर 2023 में मां और बाप की देखभाल के 21 दिनों के पैरोल पर बाहर आया था। जिसके बाद वह हरियाणा से भागकर कई जगहों पर अपनी पहचान बदल कर रह रहा था।वह कुछ दिन पहले हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। बदमाश ने बताया कि उसने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस के ऊपर फायर झोंक हैं। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से 2 फर्जी आईडी कार्ड और तमंचा और खोखे बदमाश हुए हैं। वहीं पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी में भी जुटी हुई हैं।