
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक समेत अन्य दरगाहों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट मिल गई हैं। अब अकीदतमंद घर बैठे एक क्लिक से दरगाह की जियारत कर सकेंगे।

और साथ ही दरगाह से जुड़ी सेवाएं,ऑनलाइन गेस्ट हाउस बुकिंग और ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने दरगाह की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की हैं। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च होने पर असामाजिक तत्वों पर लगाम भी लगेगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा कि इस वेबसाइट से पिरान कलियर आने वाले श्रद्धालुओं को दरगाह से जुड़ी समस्त जानकारियां प्राप्त हो सकेगी। जो सेवाएं और सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई या कराई जाएंगी।
सभी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से आने वाले जायरीनों को अब मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि जायरीन गेस्ट हाउस की बुकिंग भी ऑनलाइन करवा सकते हैं। अगर किसी को दान करना है तो वह ऑनलाइन दान भी कर सकता है। दरगाह की वेबसाइट https://dargahkaliyarsharif.in/
इसके अलावा दरगाह में जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे इसकी जानकारी पूर्व में यहीं पर मिल जाया करेगी। जायरीन लाइव भी कार्यक्रम देख सकते हैं। आपको बता दे कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने अपनी फेयरवेल पार्टी से पहले दरगाह की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की हैं। क्योंकि कैडर बदलने के बाद उनकी विदाई पार्टी रखी गई।