नगर पंचायत कलियर का 22 करोड़ 18 लाख रुपए का बजट सर्वसहमति से हुआ पारित
"आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया" और बजट के दौरान मीडिया से दूरी पर क्या बोले नगर पंचायत ईओ?...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत की वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर के विकास के लिए अनुमानित 22 करोड़ 18 लाख रुपए का बजट सर्वसहमति से पास हुआ हैं।
बजट के दौरान नगर पंचायत की आय के स्त्रोत बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं बोर्ड बैठक के दौरान मीडिया को कोई सूचना नहीं दी गई। जिसको लेकर नगर पंचायत ईओ ने सफाई देते हुए उसे व्यक्तिगत कारण बताया हैं।

पिरान कलियर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में नगर अध्यक्ष समीना की अध्यक्षता में बजट पेश किया गया।
जिसमें नगर के विकास कार्य के लिए करीब अनुमानित 22 करोड़ 18 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। वहीं बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने किया। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें नगरीय विकास की सुविधा के लिए सड़क, नाली, पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था, पार्क, तालाब सौंदरीकरण, जल निकासी, बेडिंग जोन तथा विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना पर विचार किया गया। बोर्ड बैठक के दौरान मौजूद सभासदों की सर्वसहमति से बजट पारित किया गया।
वहीं बैठक के दौरान वार्ड 03 से सभासद नाजिम त्यागी ने नगर की आय स्त्रोत बढ़ाने पर चर्चा की और साथ ही उन्होंने दुकानदारों को हो रही परेशानी को लेकर जल्द पक्की दुकानें बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव रखे।
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया और बजट के दौरान मीडिया से दूरी पर क्या बोले नगर पंचायत ईओ?…

पिरान कलियर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में अनुमानित 22 करोड़ 18 लाख के बजट पर सर्वसहमति से मोहर लग गई हैं। इस दौरान जब नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान से बजट बोर्ड बैठक के दौरान पत्रकारों को बैठक से दूर रखने पर फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि निजी कारणों के चलते मीडिया को सूचना नहीं दी गई। साथ ही उन्होंने निजी कारण भी खुल कर बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की आमदनी बढ़ाने के स्त्रोतो पर विस्तार से चर्चा की गई हैं। जिससे नगर पंचायत की आमदनी बढ़ सके। बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष समीना, सलीम प्रधान, सभासद अमजद मलिक,दिलबाग त्यागी, नाजिम त्यागी, जीनत खातून,रेशमा परवीन, एडवोकेट दानिश सिद्दीकी, शहजाद अली, रशीद अली समेत अन्य मौजूद रहे।