“मासूम आवान”को न्याय दिलाने के लिए पुलिस बनी वादी”
गैर इरादान हत्या की धाराओं में केस दर्ज, परिवार ने पैसों की खातिर बेच दिया इमान....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेडी गांव में टैक्टर ट्राली से मासूम आवान की कुचलने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्वयं वादी बनकर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं पुलिस ने टैक्टर ट्राली को सीज कर दिया हैं।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेडी गांव में बुधवार की सुबह एक टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया था।

और स्थानीय शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बार बार परिजनों को मामले में तहरीर देने की बात कही। लेकिन परिजनों की ओर से आरोपित पक्ष की ओर से साठगांठ कर पैसे लेकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया।

जिसमें मासूम आवान को न्याय दिलाने के लिए चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने अपनी ओर से तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि मृतक के बच्चे आवान के परिजनों और आरोपित पक्ष की पैसे लेकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया जिसको लेकर परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

और एफिडेविट तैयार कर मामले को रफ़ा दफा कर फैसला कर लिया गया।

लेकिन पुलिस स्वयं वादी बनकर केस दर्ज होने के बाद आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल टैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि उन्होंने स्वयं वादी बनकर मासूम आवान को न्याय दिलाने के लिए केस दर्ज कराया हैं और साथ ही आरोपित खुर्शीद को गिरफ्तार कर टैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया हैं।