18 माह के मासूम को टैक्टर ट्राली ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
घर के बाहर खेल रहा था मासूम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, सीसीटीवी फुटेज आया सामने....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेडी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक टैक्टर ट्राली ने मासूम बच्चे को अपनी चपेट में लिया।
टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आरोप हैं कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कारोबार किया जाता हैं। जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं। वहीं परिजनों का आरोप हैं कि एक साल पहले भी खनन से लदे टैक्टर ट्राली ने उसके भाई की बेटी को टक्कर मार दी थी। लेकिन उसकी जान बच गई थी।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेडी गांव में खनन के खाली टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 18 माह के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब मासूम बालक खेलता हुआ घर से बाहर की ओर गेट की तरफ सड़क पर आ गया।
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टैक्टर ट्राली से मासूम को रौंदते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। तभी बच्चे की चीख सुनकर परिजन बाहर की ओर दौड़ पड़े। और बच्चे को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भिजवाया। वही पुलिस फरार टैक्टर ट्राली चालक की तलाश में जुटी हुई हैं।

वहीं परिजनों का आरोप हैं कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन का काला कारोबार किया जा रहा है। एक साल पहले भी खनन से लदे टैक्टर ट्राली ने उसकी भतीजी को टक्कर मार दी थी। लेकिन गनीमत रही थी उसकी जान बच गई थी। लेकिन इस बार टैक्टर ट्राली ने उसके भतीजे को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई हैं। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में पीएम के अस्पताल भिजवा दिया हैं। इसके साथ ही पुलिस फरार टैक्टर चालक की तलाश कर रही हैं। वहीं उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई हैं।