Blog

खौफनाक मंजर: जिस फैक्ट्री को बनाकर किया था खड़ा, वही “फैक्ट्री” बन गई मालिक की मौत का “काल”

फैक्ट्री के अंदर पड़ा था मालिक और कर्मचारी का जला हुआ शव, खौफनाक मंजर देखकर चश्मदीदों की "रूह कपकपाई"

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के समीप रविवार की काली रात ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली। शायद ही गणपति केमिकल फैक्ट्री के स्वामी महेश चंद्र अग्रवाल ने कभी नहीं सोचा था।

कि जिस फैक्ट्री को लेकर उन्होंने परिवार के साथ मिलकर सपने संजोए थे। उसी फैक्ट्री से एक दिन उसकी मौत की खबर बाहर निकलकर आएगी। और मौत भी ऐसी की जिसे सुनकर रूह तक कांप जाएगी। वहीं इस खौफनाक मंजर के बाद फैक्ट्री के समीप गांव वाले अभी तक सदमे से उभर नहीं पाए हैं। कैमिकल फैक्ट्री में लगी विकरण आग से फैक्ट्री स्वामी और फैक्ट्री कर्मचारी की मौत से दिन भर गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के समीप गणपति कैमिकल फैक्ट्री में रविवार की देर शाम तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। रोजाना की तरह फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री स्वामी महेश चंद्र अग्रवाल इतने में कुछ समझ पाते फैक्ट्री में मौजूद कैमिकल ने विकराल रूप धारण कर लिया।

जिसके कारण आसमान में आग और धुएं के गुब्बार दिखाई देने लगे। और साथ ही आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे।

ज्वाइंट ऑपरेशन वाली टीम ने एक कर्मचारी को बाहर निकाला। और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। टीमों द्वारा लगातार नौ घंटे राहत बचाव कार्य किया गया। जिसके चलते सुबह के छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।

कंकाल में तब्दील पड़े थे फैक्ट्री स्वामी और कर्मचारी के शव, चश्मदीदों ने बयां की रूह कपकपाने वाली घटना…

अगले दिन यानी सोमवार की सुबह जब गणपति कैमिकल फैक्ट्री की आग शांत हो पाई। तो विक्षुब्ध घटना ने झिंझोकर रख दिया। क्योंकि फैक्ट्री के अंदर गणपति कैमिकल फैक्ट्री के मालिक महेश चंद्र अग्रवाल निवासी हरिलोक फेस -2 ज्वालापुर और कर्मचारी संजय पुत्र डालचंद निवासी ग्राम नवाब नगर जिला रामनगर,उत्तर प्रदेश जले हुए शव पड़े थे। चश्मदीदों ने रूह कपकपाने वाली घटना बयां करते हुए बताया कि जिस वक्त ये घटनाक्रम हुआ उस समय फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री ने मौजूद था। लेकिन आग लगने के बाद फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र फेल साबित हो गए। क्योंकि फैक्ट्री में एक दुक्का ही यंत्र मौजूद था। जिसके कारण विकराल आग के सामने यंत्र फेल साबित हो गए।

Ssp हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण……

सोमवार की सुबह ssp हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गणपति कैमिकल फैक्ट्री का निरीक्षण किया। वहीं एसएसपी ने कहा कि अभी मामले की छानबीन चल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!