Blog

सफलता: इकराम हत्याकांड में शामिल 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

कुख्यात बदमाश पर पूर्व में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, क्या था पूरा मामला?....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली पुलिस ने इकराम हत्याकांड का खुलासा करते हुए करीब एक माह से फरार चल रहे 25 हजार के मुख्य आरोपी इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस ने कुख्यात बदमाश के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 3 बदमाशों को पूर्व में ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं।

क्या था घटनाक्रम?…..

फाइल फोटो

बीती 28 फरवरी की देर शाम मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में कार सवार युवकों ने दो भाइयों ताजिम और इकराम पर गोली चला दी थी. गोली लगने के दौरान इकराम की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था।

(फाइल फोटो)

मामले में पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और मंगलौर Co को पूरे मामले का कुशल पर्यवेक्षण करते हुए मंगलौर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया था।

हत्याकांड में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ करके पूर्व में भेज चुकी हैं जेल…..

फाइल फोटो

इकराम हत्याकांड के बाद बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मौके से फरार हो गए थे।वहीं मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए तीसरे दिन ही हत्याकांड में शामिल 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था।

पुलिस गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा

जबकि कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा बार बार अपना स्थान बदल रहा था। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। वहीं मंगलौर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम कुख्यात बदमाश की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई थी। इसी दौरान संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। इकराम हत्याकांड में शामिल कही भागने की फिराक में हैं। संयुक्त टीम ने कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस टीम…

  1. एसएसआई रफत अली
  2. उप निरीक्षक नीरज रावत
  3. उप निरीक्षक बीरपाल सिह
  4. क० माजिद
  5. क० रविन्द्र
  6. क० राजेश देवरानी
  7. क० अंकित
  8. क० फरीद

CIU की टीम 

  1. निरीक्षक नरेन्द्र विष्ट- प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
  2. एसआई रितुराज- सीआईयू हरिद्वार
  3. एसआई पवन डिमरी सीआईयू हरिद्वार
  4. हे०क० पदम सिह- सीआईयू हरिद्वार
  5. क० नरेन्द्र- सीआईयू हरिद्वार
  6. क० हरवीर-सीआईयू हरिद्वार
  7. क० वसीम-सीआईयू हरिद्वार
  8. क० उमेश-सीआईयू हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!