Blog

कैमिकल फैक्ट्री में आग का तांडव: ऊंची उठी आग की लपटों से सहमे लोग 

देर रात तक चलता रहा राहत बचाव कार्य, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू.....

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के समीप एक कैमिकल फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। आग लगने के कारण कई लोगों की जान आफत में पड़ गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया। और आग की लपटों में घिरे लोगों को बाहर निकाल कर उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि आसपास के लोग आग की लपटे और धुआं देखकर सहम गए। और कुछ ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके कारण मौके पर भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के गांव इब्राहिमपुर में एक केमिकल प्लांट में जबरदस्त आग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार आसमान में उठता देखा जा सकता है। जिसके कारण आसपास के ग्रामीण सहम गए। और मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे केमिकल की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में पूरी फैक्ट्री आ गई है। मौके पर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।

आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया। आसमान में उठते काले धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से “ज्वाइंट ऑपरेशन” चलाकर लोगों को आग की लपटों से बाहर निकाला। वहीं भड़कती हुई आग को देखते हुए जिले भर फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस आग के तांडव में एक व्यक्ति चपेट में आया हैं। और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!