नौचंदी जुमेरात पर कलियर में उमड़ा जायरीनों का जनसैलाब
यातायात व्यवस्था हुई धड़ाम, जाम के झाम से सड़के ब्लॉक, पुलिसकर्मियों की जद्दोजहद जारी...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में ईद के बाद नौचंदी जुमेरात पर भारी संख्या में अकीदतमंद जायरीनो का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
बड़ी संख्या में कलियर पहुंचे जायरीनों की वजह से यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। जिसके कारण कलियर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। वहीं दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाने के लिए जायरीनों को बड़ी जद्दोजहद के बाद दरगाह में हाजिरी लगा रहे हैं।
वहीं जाम खुलवाने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। और कड़ी मशक्कत के बाद धीरे धीरे जाम को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन दरगाह में हाजिरी पेश कर अपनी मन्नत मुरादे मांगते हैं। लेकिन इस बार ईद के मौके पर और नौचंदी जुमेरात होने के कारण भारी संख्या में अकीदतमंद जायरीनो का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जिसके कारण यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। वहीं नए स्टील गार्डर पुल , कलियर रुड़की रोड, सोहलपुर रोड समेत मार्गो पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। तेज धूप और जाम लगने के कारण जायरीनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जाम के झाम में हांफते नजर आए। और कड़ी मशक्कत के बाद धीरे धीरे जाम को खुलवाने का प्रयास किया गया। वहीं पुलिसकर्मि जद्दोजहद कर जाम खुलवाने में लगे हुए हैं।
जायरीनों ने 5 मिनट का सफर, आधा घंटे में किया तय….
ईद का त्यौहार की छुट्टियां और नौचंदी जुमेरात होने के कारण कलियर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। क्योंकि नौचंदी जुमेरात पर पुलिस का बनाया हुआ प्लान फेल हो गया। भले ही जायरीनों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हो लेकिन पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विफल साबित हुए। जिसके कारण जायरीनों, स्थानीय नगर वासियों और राहगीरों को 5 मिनट का सफर करीब 30 मिनट में तय करने को विवश होना पड़ा।
थाने में तैनात पुराने धुरंधरों जमा में नहीं दिए दिखाई….
पिरान कलियर थाने में बड़े स्तर पर हुए पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर के कारण पुराने पुलिसकर्मियों की संख्या में कमी आई हैं। जिसके कारण कुछ पुराने धुरंधर शेष रहे गए हैं। लेकिन उन पुराने धुरंधरों को जाम से दूर रखा गया। जोकि क्षेत्र के बारे में भली भांति परिचित हैं। जिसके कारण नौचंदी जुमेरात पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों को इधर से उधर करते दिखाई दिए।