दिनदहाड़े घर के अंदर चल रही थी गौकशी, पुलिस ने की छापेमारी
2 कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ पिता और पुत्र मौके से गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में गोकशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हो रही है। इसके बावजूद भी गौ तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर अवैध रूप से दिनदहाड़े गोकशी का काम चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने घर के अंदर से 200 किलो प्रतिबंधित गौमांस व कटान के उपकरण के साथ पिता और पुत्र को मौके से गिरफ्तार किया हैं। जबकि दो आरोपित पुलिस की भनक लगते ही मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस अब आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र की शांतरशाह चौकी पुलिस को सूचना मिली कि भारापुर गांव में एक घर के अंदर गौकशी की जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया।

चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर घर पर छापा मारा। पुलिस की छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 200 किलो प्रतिबंधित गौमांस व कटान के उपकरण बरामद करते हुए पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि दो आरोपित पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र शरीफ और अदनान निवासी भारापुर थाना बहादराबाद बताया। फिलहाल पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।