क्राइम
रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए सहायक चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार: विजिलेंस की टीम ने 2100 रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
सहायक चकबंदी अधिकारी का नाम आने से प्रशासन में मचा हड़कंप

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में विजिलेंस टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को 2100 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी को विजिलेंस देहरादून ले गई है। इधर सहायक चकबंदी अधिकारी का नाम आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने विजिलेंस सैक्टर देहरादून शिकायती पत्र दिया कि उसके भाई ने एक प्लाट अपनी बुआ से खरीदा था। जिसके दाखिला खारिज के एवज में सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय मंगलौर जनपद हरिद्वार में नियुक्त लिपिक विनोद कुमार की ओर से रिश्वत की माँग की जा रही हैं।
विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर सहायक चकबंदी अधिकारी को 2100 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं। वहीं निदेशक सतर्कता डॉ० मुरुगेशन ने टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की हैं।