कार्यवाही:कलियर पुलिस ने चरस के साथ महिला को किया गिरफ्तार
पति की मौत के बाद नशे परिवार चलाने के लिए नशे के धंधे को बनाया कारोबार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पुलिस ने गस्त के दौरान एक महिला को 62.85 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया । जहाँ से जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष दिलवर सिहं नेगी में बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाय जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि तेलीवाला में शिव मंदिर के पास एक दुकान पर चरस बेचने की सूचना दी जिस पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिस टीम केसाथ शिवदासपुर तेलीवाला में शिव मंदिर के पास पहुचे।

जहा पुलिस को देखकर दो युवक वहां से भागते दिखाई दिए और एक युवक व महिला दुकान के अंदर जाते दिखाई दिए पुलिस जैसे ही दुकान में घुसी तो युवक वहां से फरार हो गया व दुकान से एक महिला को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से लकड़ी के डब्बे से 62.85 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।पुलिस ने पकड़ी गई महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है। टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, महिला हैड कांस्टेबल दर्शन कौर, अजब सिंह, अजमद आदि शामिल रहे।