अभी-अभी: हरिद्वार जिले में 24 घंटे के भीतर पुलिस और बदमाश के बीच दूसरी मुठभेड़
अंकित हत्याकांड में शामिल 10 हजार रुपए का इनामी मुख्य आरोपी चल रहा था फरार, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में 24 घंटे के भीतर पुलिस और बदमाशो का दूसरी बार आमना सामना हो हुआ हैं।

इस बार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में हुए अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली से वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
गौर तलब हैं कि 19 फरवरी की देर शाम को झबीरन गांव निवासी अंकित की पांच आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अंकित के शव को गांव के पास ही एक कूड़ेदान में फेंक कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने मृतक के पिता सहनसरपाल की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा था।
वहीं हत्याकांड में शामिल में मुख्य आरोपी रोहित कुमार फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में बुधवार की देर शाम मंगलौर पुलिस तांसिपुर पुलिया के पास नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार एक संदिग्ध को रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी रोहित के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल दस हजार रुपए के इनामी बदमाश रोहित कुमार पुत्र मांगेराम निवासी कुरड़ी कोतवाली मंगलौर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वहीं पुलिस अभी पूरे मामले की जानकारी जुटा रही हैं।