पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर, IG केवल खुराना का आकस्मिक निधन
प्रदेश में कई अहम पदों पर दी सेवाएं, विभाग में दौड़ी शोक की लहर

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड मित्र पुलिस के लिए दुखद खबर हैं। प्रदेश में IG की कमान संभाल रहे IPS केवल खुराना का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया हैं।

बताया जा रहा है IG केवल खुराना ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

उत्तराखंड के काबिल व होनहार IPS अधिकारी सूची में शामिल IG केवल खुराना का लम्बे इलाज के बाद आकस्मिक निधन हो गया है। बता दें कि केवल खुराना SSP देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किये, जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक काबिल अधिकारी के चले जाने के बाद से पुलिस महकमे में शौक की लहर है। वहीं हाल में ही गणतंत्र दिवस के मौके पर आईजी केवल खुराना को राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए) और पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया था। उनके देहांत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई हैं।