हरिद्वार

New Panel Advocates: गरीबों को जल्द मिलेगा न्याय, जिले में नए पैनल अधिवक्ताओं का हुआ चयन

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (SALSA) ने इन नामों पर लगाई मोहर......

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल (SALSA) और जनपद न्यायाधीश के आदेश पर हरिद्वार, रुड़की और लक्सर कोर्ट में नए पैनल अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया।

नए पैनल अधिवक्ताओं के कंधे पर गरीब जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही नियुक्त पैनल अधिवक्ता अदालत में जरूरतमंद लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे और कोर्ट में उनके मामलों की मजबूती के साथ पैरवी करेंगे।

फाइल फोटो

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल (SALSA) ने 30 अप्रैल 2025 को हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में नवीन पैनल अधिवक्ताओं के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें हरिद्वार के लिए 10, रुड़की 05, और लक्सर के लिए 02 नवीन पैनल अधिवक्ताओं का चयन किया जाना था।

नवनियुक्त पैनल अधिवक्ता काजल सैनी

साक्षात्कार सम्पन्न होने के बाद बतौर नए पैनल अधिवक्ताओं के चयन के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल (SALSA) ने अपनी सहमति दे दी हैं।

नवनियुक्त पैनल अधिवक्ता विनय कुमार गर्ग

हरिद्वार कोर्ट में नए पैनल अधिवक्ता में अधिवक्ता परमेश्वर राठौर, पंकज दत्त शर्मा,विशाखा सिंघल, अलविना चौहान, राकेश सिंह नेगी, गोपाल चतुर्वेदी, आकाश सिंह चौहान, काजल सैनी, तोषी रानी, विनय कुमार गर्ग को नवीन पैनल अधिवक्ता बनाया हैं।

नवनियुक्त पैनल अधिवक्ता अलविना चौहान और तोषी रानी

इसके साथ ही रुड़की कोर्ट के लिए अधिवक्ता अमरजीत सिंह, ऋषभ गोपाल, वकील, शाहनजर, अनुराधा और लक्सर से शेर सिंह और मनोज सिंह को नए पैनल अधिवक्ता पर सहमति दी हैं। जिसकी पुष्टि सिविल जज(SD) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सिमरजीत कौर ने की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!