सहकारी समिति चुनाव से पहले मृतक घोषित बुजुर्ग बोला “मैं अभी जिंदा हूं”
अधिकारियों पर लगे कागजों में गड़बड़ी के आरोप....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के मेहवड़ खुर्द में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। जहां पर सहकारी समिति चुनाव से पहले ही अधिकारियों पर गड़बड़ी के आरोप लगे है।

अधिकारियों की गड़बड़ी के चलते एक बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया गया। आरोप हैं कि अधिकारियों की मिली भगत के चलते बुजुर्ग को समिति चुनाव से बाहर करने के लिए ऐसा किया गया हैं।

वहीं अब इस मामले में सफेदपोश नेताओं के फोन की घंटी भी बजने लगी हैं। और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
जिले के रुड़की ब्लॉक में बहुउद्देशीय मेहवड खुर्द साधन सहकारी समिति के चुनाव में महज चंद बाकी हैं। 22 फरवरी को होने वाले समिति चुनाव से पहले ही अधिकारियों की मिली भगत उजागर हुई हैं।

जहां पर समिति अधिकारियों की गड़बड़ी के चलते जग्गू सिंह पुत्र लक्ष्मण निवासी माजरी को मृतक घोषित कर दिया गया।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब समिति चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। जिसमे बुजुर्ग जग्गू सिंह को मृतक घोषित किया गया हैं।
जब इस बात का पता जग्गू सिंह को लगा तो वह भी मौके पहुंचे और कहा कि “मैं अभी जिंदा हूं” बुजुर्ग को जिंदा देखकर समिति अधिकारियों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। वहीं बुजुर्ग जग्गू सिंह का कहना हैं कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। कैसे ये जिन्दा व्यक्ति को मृतक घोषित कर सकते हैं। वहीं बुजुर्ग जग्गू के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आला अधिकारियों से जल्द शिकायत करके कार्यवाही की मांग करेंगे।