बोर्ड बैठक: कलियर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने दिखाई दरियादिली
गरीब वर्ग से लेकर आमजन के लिए रखे कई प्रस्ताव, दुकानदारों से किए गए वादे पर भी उतरे खरा....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर नगर पंचायत की नवगठित बोर्ड की पहली बैठक हज हाउस कलियर में सम्पन्न हुई। बैठक में नवनिर्वाचित सभासदों ने एक-एक करके अपने सभी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे।
वहीं नगर पंचायत वार्ड 03 के दूसरी बार निर्वाचित होकर आए सभासद नाजिम त्यागी ने एक बार फिर से पूर्व की भांति उसी अंदाज में दरियादिली दिखाते हुए कई प्रस्ताव बोर्ड बैठक के पटल पर रखे।

नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने गरीब वर्ग और आमजन की प्रमुख समस्याओं से बोर्ड बैठक में मौजूद अधिकारियों और अध्यक्ष को प्रस्ताव सौंपकर रूबरू कराया।
बैठक में मौजूद नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी ने कहा कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिसमे सबसे ज्यादा गरीब वर्ग को भारी परेशानी उठानी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बिजली पानी सड़क नालियां और ठंडे पानी के लिए पेयजल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जल्द गरीब पात्र लोगों के खाते में डालने की और कई अहम प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे।
वही सभासद नाजिम त्यागी ने दुकानदारों से किए गए वादों पर खरा उतरते हुए उन्होंने जल्द वेंडिंग जॉन बनाने की मांग की और उसके लिए भी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा। बोर्ड बैठक में कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान, अध्यक्ष समीना समेत अन्य वार्डो के सभासद और अन्य मौजूद रहे।