बीजेपी नेता के बेटे की आत्महत्या मामले में चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल पर गिरी गाज: एसएसपी ने दोनों को किया लाइन हाजिर, CO को सौंपी जांच…..
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और स्थानीय लोगों ने किया था धरना-प्रदर्शन

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी का थप्पड़ बीजेपी नेता के बेटे को इतना ना गवार गुजारा कि उसने जानलेवा कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया।
मामले का संज्ञान लेते हुए नैनीताल एसएसपी ने कोटा बाग चौकी प्रभारी और कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी हैं।

जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग पुलिस चौकी अंतर्गत शुक्रवार देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के बेटे को थप्पड़ मार दिया। जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
अब इस मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने गंभीरता से लेते हुए कोटा बाग चौकी इंचार्ज प्रवीण तिबतिया और कांस्टेबल परमजीत को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं एसएसपी ने पूरे मामले की जांच रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे को सौंपी है।
वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे गए।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।