पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की 109 हटाने वाली अर्जी खारिज
कोर्ट ने कहा अब चैंपियन को ऊपरी अदालत में दाखिल करनी होगी अर्जी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को सीजेएम कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनके खिलाफ धारा 109 हटाने की अर्जी खारिज कर दी, इसलिए फिलहाल उनको जेल में ही रहना होगा। साथ ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत भी पूरी होने वाली हैं। लेकिन इससे पहले उनको बड़ा झटका लगा हैं। आज हुई कोर्ट की कार्यवाही के दौरान चैंपियन और अन्य आरोपियों की ऑनलाइन माध्यम से पेशी हुई। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ धारा 109 हटाने की अर्जी खारिज कर दी जाती हैं। और अब चैंपियन को ऊपरी अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल करनी होगी। अभी तक इस मामले में चैंपियन को कोई राहत नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही विवेचक से केस को स्थानांतरण कर सीओ लेवर पर मामले की जांच की जाएगी। शासकीय अधिवक्ता एसपी गौतम ने बताया कि पुलिस के प्रार्थनापत्र को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही प्रणव सिंह चैंपियन की रिमांड को बरकरार रखा है। उन्होंने बताया कि बेल पर कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हुई है।