पिरान कलियर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने ली शपथ
हज हाउस में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, नगरवासी रहे ऐतिहासिक पल के गवाह...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। हज हाउस में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नगरवासी इस ऐतिहासिक पल के गवाह रहे।
क्योंकि पहली बार कलियर नगर पंचायत सीट से महिला को नगरवासियों ने अध्यक्ष चुनकर भेजा हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीना के साथ ही सभी सभासदों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने अपने क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कराने की बात कही।
तीन पुराने चेहरों ने फिर ली सभासद की शपथ…
पिरान कलियर नगर पंचायत में एक अध्यक्ष समेत नौ सभासदों का बोर्ड तैयार हो गया हैं। जिसमे पहली बार चुनकर आई नगर पंचायत अध्यक समीना पत्नी सलीम समेत छह नए नवनिर्वाचित सभासद और तीन पुराने सभासदों को मिलकर नगर का बोर्ड बनकर तैयार हुआ हैं। पुराने चेहरों में वार्ड 03 से दिग्गज नेताओं की लिस्ट में शामिल नवनिर्वाचित सभासद नाजिम त्यागी, वार्ड 06 से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सभासद गुलफाम साबरी की भाभी और वार्ड 08 से एडवोकेट दानिश सिद्दीकी ने दोबारा शपथ ली।