नए साल पर कलियर पुलिस का नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन
भारी मात्रा में गैंग लीडर से नशे की खेप बरामद, गैंगस्टर एक्ट में भी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नए साल के जश्न में परोसे जाने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के कड़े दिशा निर्देश पर कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी और उनकी टीम को बडी कामयाबी हासिल हुई।

टीम ने नशीले पदार्थों का गोरखधंधा करने वाले एक गैंग लीडर को भारी मात्र में अवैध मादक पदार्थ की खेप के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गैंग के लीडर के कब्जे से साढ़े तीन किलो अवैध गांजा बरामद किया हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी गैंग लीडर जाकिर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ साथ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही कर आरोपी जाकिर को जेल भेज दिया है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देश के बाद पुलिस नशे की रोकथाम के प्रयास कर रही हैं।

इसी कड़ी में देर रात थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी अपनी टीम के साथ नए साल के जश्न और संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थे।

इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध को घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर आरोपी अधेड़ ने अपना जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रहीश कॉलोनी मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो अवैध गांजा और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी जाकिर ने बताया कि वह गैंग बनाकर अवैध मादक पदार्थों की खरीदफ़रोत का धंधा करता हैं। और स्वयं उस गैंग का लीडर हैं। और इससे पहले भी कई बार नशे के मामलों में जेल जा चुका है।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी गैंग लीडर जाकिर के कब्जे से 3.282 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया हैं। इससे पहले भी उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज है। और आरोपी जाकिर अपने साथी गैंग सदस्य इरशाद पुत्र इशाक निवासी रहीश कॉलोनी थाना पिरान कलियर के साथ गैंग बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करता हैं।

आरोपी गैंग लीडर जाकिर और गैंग सदस्य इरशाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई हैं। और साथ ही जाकिर के खिलाफ एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया हैं। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी, एसआई बीरेंद्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल ज़मेशद अली, रविंद्र बालियान, होमगार्ड सुशील कुमार शामिल रहे।